चीन के साथ गलवान घाटी में सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने सलाम करते हुए शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना पेश की.
लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने शहीदों के बलिदान पर कहा, ‘मैं गलवान घाटी में भारतीय सेना के सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं.
आप सभी ने मातृभूमि के लिए अपनी अंतिम सांस तक अपार साहस दिखाया. आपकी वीरता को हमेशा याद रखा जाएगा. बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना.’
बता दें कि लद्दाख के पास गलवान घाटी में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के एक कमांडिंग अफसर समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और आज बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए.
दूसरी ओर, चीन के साथ विवाद के बीच लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने पिछले हफ्ते सीमाई इलाके का दौरा किया था. पैंगोंग झील इलाके के आसपास सीमाई गांवों में 3 दिन का दौरा करने के बाद लौटे सांसद नामग्याल ने जानकारी दी कि कैसे चीन ने बॉर्डर पर दूसरी तरफ बाहर से लोगों को लाकर बसा दिया है.
लद्दाख सांसद नामग्याल ने इस पर अफसोस जताया कि लद्दाख सीमा के पास भारतीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चीन वहां किसी भी प्रकार के विकास कार्य का विरोध करता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
