देशभर में कोरोना मरीजो की संख्या 3,54,065 पहुची अब तक 11,903 लोगों की हो चुकी मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 181 हो गई है। जिसमें 78 सक्रिय मामले हैं और 103 लोग ठीक हो चुके हैं।

पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों के बढ़ते प्रकोप और रोकथाम क्षेत्रों में किए जाने वाले गतिविधियों के साथ कंटेनमेंट जोन को परिभाषित करने के लिए, सिविल सर्जनों की अध्यक्षता में सभी जिलों में जिला तकनीकी समिति का गठन किया गया है।

यह समिति सभी जिलों में विशिष्ट क्षेत्र की सटीक सीमाओं का सीमांकन करेंगे, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की आज दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि कल उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com