एंड्रॉयड 10-बेस्ड Realme X3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा: रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ

Realme X3 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. Realme X3 की लीक्स सामने आती रही हैं, लेकिन इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.

हालांकि, कंपनी ने यूरोप में पिछले महीने Realme X3 SuperZoom को लॉन्च कर दिया था. बहरहाल Realme X3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि सुपरजूम वेरिएंट की लॉन्चिंग भी साथ ही की जाएगी.

रियलमी मोबाइल्स और रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट से Realme X3 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. फिलहाल लॉन्च की निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

साथ ही कंपनी ने फोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी नहीं दी है. Realme X3 को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हाल ही में स्पॉट किया गया था.

यहां एक Realme X3 Pro मॉडल भी है. इसे भी TUV Rheinland साइट पर हाल ही में देखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये डुअल-सेल बैटरी और 50W/65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा.

उम्मीद है कि इसे भी भारत में Realme X3 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इनके अलावा हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Realme X3 SuperZoom को भारत में मिड-जून में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में इस वेरिएंट को भी साथ ही में लॉन्च किए जाने की संभावना दिख रही है.

फिलहाल Realme X3 सीरीज के केवल इसी स्मार्टफोन के कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशन्स मालूम हैं. इसमें एंड्रॉयड 10-बेस्ड Realme UI, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 64MP प्राइमरी कैमरा, डुअल फ्रंट कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com