सुशांत मेरे शहर पटना से थे वे बहुत जल्द हमें छोड़कर चले गए: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे.

सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उनके निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति की दुनिया में भी शोक की लहर है.

इस दुखद खबर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है.

उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल थे. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है. ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शाहनवाज हुसैन ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, सुशांत सिंह राजपूत बिहार के एक युवा प्रतिभाशाली अभिनेता थे जिन्होंने एक लंबा सफर तय किया था. पूर्णिया जिले से आकर उन्होंने अपनी पूरी यात्रा में बहुत संघर्ष किया. यह मनोरंजन उद्योग और देश के लिए एक बड़ी क्षति है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे यह जान कर चौंक गए कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं.

वे मेरे शहर पटना से थे. पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलना याद है. उन्होंने मुझे बताया था कि उनका परिवार राजीव नगर, पटना में रहता है. उन्हें अभी आगे की लंबी यात्रा तय करनी थी. वे बहुत जल्द हमें छोड़कर चले गए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरानी और दुख है. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों को शक्ति दे.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुसाइड के वक्त सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी.

उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.

इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com