WhatsApp में एक के बाद एक शानदार फीचर्स आ रहे हैं और इसी कड़ी में अब एक ऐसा फीचर आ रहा है जो बड़े ही काम का साबित होने वाला है।
इसके आने के बाद यूजर्स को अपने फोन में मौजूद किसी भी पुराने मैसेज को सर्च कर सकेंगे और वो भी बड़ी आसानी के साथ यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फीचर की कुछ तस्वीरें भी सामने आ हैं। यह तस्वीरें WABetainfo ने जारी की है।
इसके अनुसार, WhatsApp जल्द ही Search By Date फीचर लेकर आने की तैयारी में है। इसके आने के बाद यूजर्स को अपना कोई भी मैसेज या चैट ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसमें तारीख चुनते ही उसे उसका मैसेज या चैट मिल जाएंगे।
हालांकि, इसके लिए यूजर को उसकी डेट याद होनी चाहिए। वहीं फिलहाल इस फीचर के जारी होने की तारीख का भी खुलासा नहीं हो पाया है। कंपनी पहले इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।
इस Search By Date फीचर की बात करें तो यह काफी आसानी से यूज किया जा सकेगा। फिलहाल मैसेज सर्च करने का जो विकल्प है उसमें यूजर्स को अपने सर्च ऑप्शन में जाना होता है और वहां जो मैसेज ढूंढना है उसमें लिखे शब्द या भेजने वाले के नाम से इसे सर्च किया जा सकता है। लेकिन नए फीचर में यूजर किसी भी तय तारीख को चुनकर अपना मैसेज ढूंढ सकेगा।
यह फीचर आने के बाद यूजर को चैट बॉक्स में एक कैलेंडर का आइकॉन नजर आएगा। इसे क्लिक करते ही यूजर को तारीख, महीने और साल का ऑप्शन मिलेगा और अपने जरूरत की तारीख इसमें डालकर यूजर्स मैसेज सर्च कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले कंपनी क्यूआर कोड, ऑटो मैसेज डिलीट के अलावा अन्य कई फीचर्स पेश कर चुकी है।