राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 31 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. जोधपुर एम्स ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. अब जवानों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है.
देशबंदी के बीच देश में कोरोना का कहर कंट्रोल नहीं हो रहा. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में अब तक 1684 मौतें हो चुकी हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर 6 मई तक देश में औसतन एक हजार से ज्यादा मामले हर रोज दर्ज हुए हैं.
हरियाणा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. अब यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 555 हो गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है. हरियाणा में आज से शराब की दुकानें खोली गई हैं.
गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को कोरोना के 6 और मरीज सामने आए हैं, जिससे गाजियाबाद में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 110 तक पहुंच गई है.
राजस्थान में बुधवार सुबह 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जयपुर में 22, पाली में 7, अलवर में एक, चित्तौड़गढ़ में एक, डुंगरपुर में 2 और अजमेर में 2 केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 3193 हो गई है, जिसमें 90 लोगों की मौत हो चुकी है.