“मौजूदा तेज गेंदबाजों में मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकता है शोएब अख्तर

कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन तो थमा हुआ है, लेकिन खेल से मैदान से जुड़ी रहीं हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के कनेक्ट बनाकर रखा है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हर दिन क्रिकेट से जुड़े हुए किसी किस्से या नए खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं. अख्तर ने युवा गेंदबाज नसीम शाह की तारीफ करते हुए कहा है कि वह गेंदबाजी में उनके जैसा जुनून और एटीट्यूड को दोहरा सकते हैं.

शोएब अख्तर ने कहा, “मौजूदा तेज गेंदबाजों में मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं. नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते.”

पीसीबी ने खिलाड़ियों से देश के पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर एक जोड़ी बनाने को लेकर डिजिटल पेयर्स सीरीज लांच की है. इसी का जवाब देते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह बात कही.

नसीम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. अख्तर से तारीफ मिलने के बाद शाह ने दिग्गज खिलाड़ी को शुक्रिया अदा किया है.

नसीम ने कहा, “वसीम अकरम के बाद अख्तर से तारीफ मिलना मेरे लिए अच्छी बात है. मैं शोएब का मुझे चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. वह मेरे आदर्श रहे हैं और इनसे तारीफ सुनना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है.”

नसीम ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि एटीट्यूड और आक्रामकता तेज गेंदबाज की सफलता की कुंजी है. मुझे उम्मीद है कि मैं शोएब की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.”

वहीं अपने पूर्व खिलाड़ियों में अख्तर ने इमरान खान को अपना साझेदार चुना है. अख्तर ने कहा, “अगर मुझे पूर्व तेज गेंदबाज को चुनना है तो मैं इमरान खान को चुनूंगा.

मुझे लगता है कि अगर मैं इमरान खान के साथ गेंदबाजी कर पाता तो मैं काफी भाग्यशाली होता. अगर हम दोनों एक साथ गेंदबाजी करते तो हमारी मानसिकता एक होती, गेंद को लगातार स्टम्प पर फेंकना.”

बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर कह चुके हैं कि उन्हें टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने में कोई हर्ज नहीं है. हालांकि इससे पहले अख्तर को भारत-पाकिस्तान की सीरीज का सुझाव देने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com