उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के 159 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2487 तक पहुंच गई है, जिनमें से 1129 कोरोना मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें से गाजियाबाद, वाराणसी, अलीगढ़, अमरोहा, मथुरा, श्रावस्ती, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ में एक-एक मौत हुई है, जबकि मेरठ में 6, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद में दो, आगरा में 14 और कानपुर में 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
सूबे के आगरा में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले पाए गए हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या आगरा में 536, कानपुर में 227, लखनऊ में 222, सहारनपुर में 202 और नोएडा में 159 है. सूबे में 698 कोरोना मरीज इलाज से ठीक भी हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1746 है.
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. स्कूल, कॉलेज, क्लब, मॉल समेत सभी सार्वजनिक स्थल वीरान हो गए हैं. इन सबके बावजूद भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 775 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 1223 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 10 हजार 18 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 33 लाख 66 हजार 710 से ज्यादा हो चुकी है. इनमें 2 लाख 39 हजार 344 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 10 लाख 60 हजार 615 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.