आंध्र प्रदेश के कुछ मछुआरे लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंस गए हैं और अपने घर पहुंचाना चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकार से मदद मांगी है। कांग्रेस नेता ने इन मछुआरों को राहत शिविरों में भेजे जाने की गुजारिश की है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण दक्षिणी राज्यों के करीब 6,000 मछुआरे गुजरात में रहने को विवश हैं। उन्हें न तो रहने के लिए साफ-सुथरी जगह है और न ही उन्हें खाना या पानी मिल पा रहा है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘एक माह से अधिक समय से आंध्र प्रदेश के 6,000 से अधिक मछुआरे गुजरात में फंसे हुए हैं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरे उन भाइयों को राहत शिविरों में पहुंचाया जाए और उन्हें सुविधाजनक माहौल प्रदान करने की व्यवस्था कराई जाए।’