रामायण में मेघनाद के रोल को अमर करने वाले एक्टर की ऐसे हुई थी मौत

रामायण के दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने से इस सुपरहिट शो के कलाकारों की फिर से बात हो रही है. शो के कई सितारे ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. इनमें से एक हैं विजय अरोड़ा, जिन्होंने शो में मेघनाद इंद्रजीत का रोल प्ले किया था. चलिए जानते हैं विजय अरोड़ा के बारे में.

विजय अरोड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था. उनके करियर में दो मौके ऐसे आए जब उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. पहला तो फिल्म यादों की बारात को लेकर और दूसरा रामायण में मेघनाद का रोल करके.

उन्होंने रीना रॉय के साथ फिल्म जरूरत से फिल्मों में डेब्यू किया था. ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. ये रीना रॉय की भी पहली फिल्म थी. इसके बाद विजय आशा पारेख के साथ राख और हथकड़ी में नजर आए थे.

लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म यादों की बारात से मिली. इसमें वे जीनत अमान के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से उन्हें नोटिस किया जाने लगा.

फिर वे जया भादुड़ी, वहीदा रहमान, शबाना आजमी के साथ नजर आए.  उस दौर की बड़ी एक्ट्रेसेस संग विजय ने पर्दे पर रोमांस किया था. विजय ने जान तेरे नाम, बड़े दिल वाला, जीवन ज्योति, सरगम जैसी फिल्में कीं.

उन्होंने टीवी का भी रुख किया, वे रामानंद सागर के शो रामायण में मेघनाद के रोल में दिखे. सीरीज भारत की खोज में भी वे नजर आए. विजय अरोड़ा ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया था. विजय अरोड़ा ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्टिंग के अलावा वे एड फिल्मस और कॉरपरेट फिल्मस भी प्रोड्यूस करते थे. विजय अरोड़ा ने अपने करियर में सफलता का हर स्वाद चखा था.
फिर 2 फरवरी 2007 को पेट के कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी. विजय ने एक्स मॉडल और मिस इंडिया दिलबर से शादी की थी. इस शादी से उनके एक बेटा भी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com