हिन्दु धर्म में शादी-शुदा महिलायें बिछिया पहनती हैं लेकिन कई बार वहीं उनके पति के गरीबी का कारण बन जाती है। कुँवारी लड़कियों को तो भूल से भी बिछिया नहीं पहननी चाहिए। वहीं बिछिया पहनने के पीछे ऐसी मान्यता है कि ”इससे महिलाओं का मासिक चक्र नियमित रुप से होता है और गर्भधारण में भी कोई समस्या नही आती है।” वहीं कहते हैं अगर कोई पत्नी अपने पैर के बिछिया सही ढंग से नहीं पहनती है तो बिछिया पति की गरीबी का कारण बन जाती है।
पत्नी के पैरों की बिछियां:
बिछिया पहनने की वजह ये है कि इसे सूर्य और चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और बिछिया पहनने से सूर्य और चंद्र की कृपा पति और पत्नी दोनों पर बनी रहती है। वहीं इस बात का भी खास ख़याल रखा जाना चाहिए कि बिछिया हमेशा चांदी की ही पहननी चाहिए क्योंकि अगर भूल से भी कभी सोने की बिछिया पहन ली तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
पत्नी को बिछिया इतनी ढीली न हो कि वह पैरो से निकल जाए और इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि आपकी पहनी हुई बिछिया किसी और को कभी ना दें।