ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब तक करीब 3800 है. लेकिन जहरीला अल्कोहल पीने से यहां 600 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3000 लोगों को जहरीला अल्होकल पीने के बाद बीमार होने पर हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ईरान के एक प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने बताया कि लोगों ने कोरोना वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया था. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए. इस्माइली ने कहा कि जहरीले अल्कोहल पीने से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी बड़ा है और ये उनकी आशंकाओं से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अल्कोहल पीने से बीमार ठीक नहीं होंगे, बल्कि ये जानलेवा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सिगरेट की लगी ऐसी तलब कि लॉकडाउन में एक देश से दूसरे देश पहुंचा शख्स…
तस्निम न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. ईरान में कोरोना वायरस से 62 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन ईरान की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं. सरकार पर आरोप है कि वे मृतकों की संख्या कम करके दिखा रही है.
ईरान के संसद के कम से कम 31 सदस्यों को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद संसद को बंद कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बुधवार दोपहर तक 1,431,900 से अधिक हो गया है. वहीं दुनियाभर में 82000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.