आजकल सेक्स आम बात है हर कोई इसके बारे में सोचता है। आप कितनी देर तक सेक्स करते हैं, क्या आपने कभी सोचा है? आइए जानें सेक्स में कितना वक्त गुजारना चाहिए। हाल ही में 1000 महिलाओं से इस बारे में बातचीत की गई तो कई आश्चर्यजनक खुलासे सामने आए।

इतनी देर तक बना सकती है शारीरिक संबंध:
सर्वें में महिलाओं से पूछा गया कि वे फॉरप्ले और सेक्स में कितना वक्त गुजारती हैं। उनमें से ज्यादातर महिलाओं का कहना था कि वे आमतौर पर 5 से 9 मिनट तक फॉरप्ले में व्यतीत करती हैं और 10 से 14 मिनट सेक्स के दौरान।
एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ कि महिलाओं के लिए सेक्सुअल इंटीमेसी में लगभग 106 मिनट व्यतीत करना आम बात है, जिसमें एक बड़ा वक्त फॉरप्ले में गुजरता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal