जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में हैं. गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आज शाम (शुक्रवार) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
पीएम मोदी की ये बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होनी वाली बैठक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र-राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा था कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के मसले पर शुक्रवार को बात करेंगे.
गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार एक्टिव है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे खुले में ना जाएं, घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें.
कोरोना वायरस के मामले भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से पूरे देश में पीड़ितों की संख्या 209 है. कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित किया.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीती जा सके इसलिए पीएम मोदी ने जनता से आग्रह किया है कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करें.