कश्मीर के मंडलायुक्त बसीर अहमद खान को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का चौथा सलाहकार नियुक्त किया गया है। 2000 बैच के आईएएस अधिकारी खान कश्मीर में लंबे अर्से से विभिन्न प्रशासनिक पदों पर तैनात रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मामलों की उपसचिव आनंदी वेंकेश्वरण ने रविवार को मुख्य सचिव को इस आशय का आदेश जारी किया। खान की नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से ही प्रभावी मानी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 30 जून, 2019 को बसीर अहमद खान और उनके भाई मुनीर अहमद खान, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं, को एक साल का सेवा विस्तार दिया था। फिलहाल, केके शर्मा, फारूक खान और राजीव राय भटनागर उपराज्यपाल के सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal