मोदी सरकार ने ‘अभी तक भारत में कोरोना वायरस से लड़ने का अच्छा प्रयास किया: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम

कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयास को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने तारीफ की है। इससे पार्टी में विरोधाभास उजागर हो गया।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शशि थरूर से ठीक उलट बयान देते हुए चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी तक कोरोना वायरस से लड़ने का प्रयास अच्छा रहा है, लेकिन क्या हम और बेहतर कर सकते हैं? एक हफ्ते में संक्रमित लोगों की संख्या 31 से 84 पहुंच गया है। कुछ राज्य सरकारों ने आंशिक  तौर पर लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस वक्त केंद्र सरकार को और उपयों पर विचार करने की जरूरत है।

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ICMR की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है, यदि हमारे पास स्टेज-3 पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 30 दिन का समय है, तो हमें तेजी से और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।’

चिदंबरम ने रविवार को देश में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र में सरकार से देश में फैली बीमारी को रोकने के लिए और उपाय करने का आग्रह किया।

इससे पहले शुक्रवार को, थरूर ने सराकर की देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और इसे रोकने के उठाए गए कदमों को अपर्याप्त बताते हुए सरकार की आलोचना की।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस एक बहुत बड़ी समस्या है। समस्या की अनदेखी करना कोई समाधान नहीं है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 107 मामलों की पुष्टि हो गई है। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

यहां अभी तक 31 लोग संक्रमित हो गए है। जबकि केरल में 22 लोग संक्रमित हो गए है। देश में पहला मामला यहीं सामने आया था। कुल 107 मामलों में 17 विदेशी लोग संक्रमित हैं, जबकि भारत के 90 लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। 9 लोग ठीक भी हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com