मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के छह मंत्रियों को हटा दिया गया है. ये सभी छह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं. राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर ये फैसला लिया.
जिन छह मंत्रियों को हटाया गया है उनमें इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं.
बता दें कि हाल ही सिंधिया खेमे के विधायकों ने वीडियो जारी किया था और कहा था कि वे किसी भी हालात में सिंधिया के साथ है. उन्होंने कमलनाथ की सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सुनी नहीं जा रही थी.
संख्या बल के हिसाब से देखें तो फिलहाल कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है. 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इन 22 विधायकों में ही छह मंत्री भी शामिल थे.
राज्यपाल ने छह मंत्रियों को हटा दिया है. बाकी 16 पर अभी फैसला नहीं हुआ है. छह मंत्रियों के हटाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के मौजूदा विधानसभा में विधायकों की संख्या घटकर 222 हो गई है.