हिंदू मान्यताओं के मुताबिक तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र माना जाता है। इसके साथ ही तुलसी का पौधा ज्यादातर लोगों के घरों में होता है। दोनों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। तुलसी का पौधा घर के ना सिर्फ आंगन की शोभा बढ़ाता है। बल्कि यह कई मायनों में आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
ध्यान में रखें ये चीज़ें:
ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि भगवान के भोग में तुलसी के पत्ते का होना अति आवश्यक होता है।
विष्णु जी को तुलसी के पत्ते के बिना भोग नहीं लगाया जाता है वहीं दूसरी तरफ तुलसी का पौधा स्वास्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।
शास्त्रों के मुताबिक बिना मंत्र बोले तुलसी के पत्ते को तोड़ना मतलब पाप का भागीदार बनना होता है।
तुलसी पर बिना मंत्र बोले जल अर्पित नहीं करना चाहिए और ना ही बिना मंत्र बोले तुलसी के पत्ते कभी तोड़ने चाहिए।
अगर कोई बिना मंत्र जाप के तुलसी पर जल अर्पित करता है या पत्ते तोड़ता है तो उसे शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। जो मंत्र के पश्चात इन पत्तों को तोड़ता है उसके घर में सुख-शांति बनी रहती है।