यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं कक्षा के परीक्षाओं का परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। साल 2019 के मुकाबले इस बार बोर्ड की परीक्षाएं जल्दी खत्म हो गई हैं और ऐसे में रिजल्ट भी जल्दी ही घोषित किया जाएगा। हालांकि, अभी कॉपियों के जांच के लिए परीक्षकों की सूची जारी नहीं हुई है और जल्द ही बोर्ड की तरफ से यह सूची जारी कर दी जाएगी।
यूपी के 5 जिलों के 72 केंद्रों पर रद्द हुई परीक्षा दोबारा 12 मार्च को कराई जाएगी। इस दिन इन केंद्रों पर विद्यार्थी अपनी रद्द हुई परीक्षा दे सकते हैं। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि परीक्षाओं की कॉपियों के चांज के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। यहां 12 लाख कॉपियां जांची जाएंगी।
दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की कॉपियों के जांच के लिए जो चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं वो- गवर्नमेंट जुबली इंटर कॉलेज, सिटी स्टेशन रोड, गवर्नमेंट हुसैनाबाद इंटर कॉलेज चौक, गवर्नमेंट निशातगंज इंटर कॉलेज और अमीनाबाद इंटर कॉलेज हैं।