अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देश और दुनिया के महिलाओं को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह दिवस, समाज, देश एवं विश्व के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तथा अथक प्रयासों के लिए, उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का अवसर है।
आइए, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हम सब महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प दुहराएं, जिससे कि वे अपनी इच्छानुसार, अपनी आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal