कोरोना वायरस के कहर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में अप्रत्याशित कटौती और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखा गया। दिल्ली में सोने की कीमत 1,155 रुपये बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया और यह 1,198 रुपये बढ़कर 47,729 रुपये प्रति किलो हो गई। मंगलवार को सोना 43,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, ‘रुपये में लगातार गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,155 रुपये चढ़ गया। दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मु्द्रा डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।’
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का भाव सपाट होकर 1,638 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी की कीमत 17.17 डॉलर प्रति औंस रही।
तपन पटेल ने कहा कि कोरोनोवायरस के प्रभाव से सुस्त अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में 0.50 फीसद की अप्रत्याशित कटौती से गोल्ड के दाम बढ़े।