अपने निधन की खबरों को खारिज करते हुए पूर्व सांसद अमर सिंह ने ट्विटर पर ‘टाइगर जिंदा है’ कैप्शन लिखते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंगापुर के अस्पताल में उनका एक आपरेशन होना है और उसके बाद वह जल्दी लौटेंगे. सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कई ‘शुभेच्छु’ हैं जो उन्हें मृत देखना चाहते हैं, वह जिंदा हैं, और सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं.
वीडियो में अमर सिंह ने कहा कि मेरे कुछ शुभेच्छु ने अफवाह फैला दी कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं, हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है और होश भी बाकि है.
हॉस्पिटल में शूट किए गये इस वीडियो में अमर सिंह ने कहा कि अतीत के मेडिकल इतिहास की तुलना में मौजूदा समस्या कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही भारत लौटेंगे. बता दें कि भारत में सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आयी थी कि पूर्व समाजवादी नेता अब नहीं रहे.ये भी पढ़ें: