जम्मू में रविवार को आधी रात के बाद अचानक से 4जी मोबाइल सेवा शुरू हो गई। हालांकि, सरकार की ओर से इसका आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों ने तमाम सोशल साइट्स का इस्तेमाल किया। आधी रात के बाद लोगों ने एक दूसरे को फोन कर इसकी जानकारी भी दी। यह कौतूहल का विषय बना रहा।
गृह विभाग की ओर से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा का 4 मार्च तक विस्तार किया गया है। वीपीएन के इस्तेमाल पर सख्त निगरानी रहेगी। गृह विभाग के सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि प्रतिबंध चार मार्च तक जारी रहेंगे।
इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि केवल 1674 व्हाइट सूची वाली वेबसाइटों तक ही पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए न कि किसी ऐसे सोशल मीडिया एप्लीकेशंस तक जो पी2पी संपर्क और वीपीएन एप्लीकेशंस तक पहुंच देता हो।
डेटा सेवाएं पोस्ट पेड मोबाइलों और उन प्रीपेड सिम कार्डों पर उपलब्ध रहेंगी, जिनके धारकों का प्रमाणन कार्य पोस्ट पेड कनेक्शनों के लिए लागू नियमों के अनुरूप हुआ है।