राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आज विशेष विमान से नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां पर स्वामी विवेकानंद विमानतल में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर,मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा,कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहंुचेंगें और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस बीच बिलासपुर से खबर मिली है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर से सेना के तीन हेलीकाप्टर से राष्ट्रपति और उनके सुरक्षा में तैनात अधिकारी पहुंचे। हेलीपैड में उतरने के बाद सड़क मार्ग से वे विश्राम स्थल छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे।

जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कड़ी चौकसी के बीच राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगे। उनसे मिलने के लिए चंद लोगों का प्रोटोकाल निर्धारित है। बिलासपुर पहुंचने पर युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
50 वाहनों का काफिला गुजरा तो देखते रह गए नागरिक
ओपन युनिवर्सिटी कोनी हेलीपैड इंदिरा सेतु पुल से राष्ट्रपति का काफिला 50 गाड़ियों के साथ गुजरा तो बिलासपुरवासी कड़ी सुरक्षा का नजारा दूर से देखते रह गए। बिलासपुर में रात्रि विश्राम करने वाले रामनाथ कोविंद तीसरे राष्ट्रपति हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal