पेशी पर जाते वक्त आजम ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पेशी के लिए रामपुर भेजे जाने के वक्त सीतापुर जेल से बाहर आए सपा सांसद आजम खां ने शनिवार को जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि जेल में बहुत अमानवीय बर्ताव किया गया। मेरे साथ आतंकियों की तरह व्यवहार किया गया। हालांकि जेल प्रशासन ने इन आरोपों को गलत ठहरा दिया।
जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने कहा कि सीतापुर जेल की रेपुटेशन अच्छी है। सांसद के साथ अच्छा व्यवहार किया गया। जेल मैनुअल के अनुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। यदि वह घर जैसी सुविधा चाहते हैं तो जेलों में उपलब्ध नहीं होंगी।
विधायक तजीन फात्मा के बारे मेें जेल अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने बीमार होने की बात नहीं बताई। वहीं, सूत्र बताते हैं कि पुलिस की लापरवाही से सांसद व उनके परिवार को सुबह तय वक्त से करीब एक घंटे देर से पेशी के लिए भेजा गया।