मध्यप्रदेश के उज्जैन से सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां दो लड़कों ने अपने एक दोस्त को मामूली सी बात पर जला दिया था. 6 दिन तक चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया है.

घटना उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में 22 फरवरी को हुई थी. दरअसल, सूरज और शुभम नाम के दो युवकों ने अपने दोस्त गणेश से 10 रुपए मांगे थे. गणेश ने जब 10 रुपए देने से मना किया तो शुभम ने उसपर हाथ में मौजूद बोतल से पेट्रोल छिड़क दिया और सूरज ने माचिस से गणेश को आग लगा दी.
कुछ ही सेकंड में गणेश आग की लपटों से घिर गया. दोस्त को चिल्लाता और भागता देख आग लगाने वाले दोस्तों ने ही अन्य लोगों की मदद से आग बुझाई. इसके बाद इलाज के लिए गणेश को इंदौर रेफर कर दिया गया था जहां शुक्रवार शाम को उसने दम तोड़ दिया.
युवक को आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी शुभम और सूरज दोनों घटना को अंजाम देते दिख रहे थे. इसके बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में सूरज को गिरफ्तार कर लिया था जबकि शुभम फरार हो गया था. अब गणेश की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है. पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal