खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 शुरू हो चला है और दर्शकों को डर का दस गुना ज्यादा अहसास महसूस भी होने लगा है. शो में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर भी दे रहे हैं और अपने डर पर जीत दर्ज करने की कोशिश भी. खतरों के खिलाड़ी का हर सीजन सुपरहिट साबित हुआ है.

अभी तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 खत्म भी नहीं हुआ ही कि अब एक और खबर सामने आ गई है. इस बार दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी का एक नया वर्जन भी परोसा जाएगा. कलर्स खतरों के खिलाड़ी ऑल स्टार सीजन शुरू करने की तैयारी में है. इस शो में खतरों के खिलाड़ी के एक्स कंटेस्टेंट्स को फिर शो का हिस्सा बनाया जाएगा और उनके सामने रखी जाएंगी ढेर सारी नई चुनौतियां.
खतरों के खिलाड़ी ऑल स्टार सीजन में कई बड़े कंटेस्टेंट हिस्सा लेते दिखाई देंगे. बिग बॉस 13 में बेहतरीन गेम खेलने वाली रश्मि देसाई भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. उनके अलावा करण पटेल भी इस शो के साथ जुड़ेंगे.
पहले अटकले लगाई जा रही थीं कि रश्मि देसाई के अलावा शो में सिद्धार्थ शुक्ला भी हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन खबरों की माने तो इस नए शो का हिस्सा सिर्फ एक्स कंटेस्टेंट्स को ही बनाया जाएगा. खतरों के खिलाड़ी के विजेताओं को इस शो के साथ नहीं जोड़ा जाएगा.
वैसे खबरें तो ये भी सामने आई हैं कि इस नए शो के साथ कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं लेकिन करण पटेल को होता दिखाई दे रहा है सबसे ज्यादा फायदा. उन्हें मेकर्स सबसे ज्यादा पैसा दे रहे हैं. उन्हें एक एपिसोड के 5-6 लाख रुपये मिलने का अनुमान है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal