भारत में हुआ Realme X50 Pro 5G लॉन्च फ्रंट में मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे

रियलमी ने भारत में अपना सबसे महंगा और पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। रियलमी के इस फोन का सीधा मुकाबला 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले आईकू 3 5जी स्मार्टफोन से होगा। Realme X50 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 5जी को भी सपोर्ट करता है।

Realme X50 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड पंतहोल डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह फोन रस्ट रेड और मोस ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। रियलमी के इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा।

इसके अलावा इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा।

कैमरे के साथ 20x हाइब्रिड जूम मिलेगा। फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें 32 और 8 मेगापिक्सल के लेंस शामिल हैं। फोन में 4500एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा रियमली के इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

फोन में 4200एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके लिए फोन के साथ 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जर मिलेगा। इसके अलावा रियमली के इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग, 4जी वीओएलटीई और हेडफोन जैक मिलेगा।

फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 24 फरवरी की शाम 6 बजे से होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com