अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भारत और अमेरिका के बीच इस दौरे पर कई बड़े समझौते हो सकते हैं. ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है. इस मौके को खास बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान बॉलीवुड सितारे भी इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे. बता रहे हैं उन सितारों के बारे में जो इस इवेंट में शामिल होंगे.
इवेंट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस सोनम कपूर शामिल होंगे. सिंगर कैलाश खेर भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे. कैलाश अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
इसके अलावा वैसे तो किसी का नाम डिस्क्लोज नहीं किया गया है. मगर ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से और भी बड़े नाम ट्रंप के स्वागत में वहां मौजूद हो सकते हैं.
हालिया इंटरव्यू के दौरान कैलाश खेर से पूछा गया कि क्या उनकी परफॉर्मेंस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नचा सकती है. इसका जवाब देते हुए कैलाश बोले- ”जो शिव जी को नहीं जानते उनको शिव जी जानते हैं. शिव के डमरू पर सब नाचते हैं. वे प्रकृति के पर्याय हैं. वे सभी के स्वामी हैं. शिव तीनों लोकों को संतुलित किए हुए हैं. शिव और संगीत में बड़े-बड़ों को नचा देने की शक्ति है. भारत के संगीत को वैज्ञानिकों ने भी माना है कि ये हीलिंग का काम करता है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम को नमस्ते ट्रंप नाम दिया गया है. इसमें नई टैग लाइन में टू ग्रेट डेमोक्रेसी ऐट द वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिंगिंग इंडिया एंड अमेरिका टुगेदर ऐट दी वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, वर्ल्ड्स ओल्डेस्ट डेमोक्रेसी मीट्स वर्ल्ड लार्जेस्ट डेमोक्रेसी जैसे टैग्स भी दिए गए हैं.