सेक्स लाइफ हर कोई बेहतर बनाना चाहता है. इसके लिए वो तरह तरह के टिप्स भी अपनाते हैं. वैसे शर्म महिलाओं का गहना माना जाता है. लेकिन महिलाओं को सम्बन्ध के समय इस शर्म को दूर रखना चाहिए. अगर महिलाएं सेक्स के दौरान शर्माती हैं तो आपके सेक्स पल को ख़राब कर सकती है ये आदत. इस शर्म के साथ सम्बन्ध बनाना मुश्किल है. महिलाए सेक्स को लेकर ज्यादा खुलती नहीं है. यही वजह है की ज्यादातर महिलाए अपने पति के साथ अपने सेक्सुअल रिलेशन को एन्जॉय नहीं कर पाती है. लेकिन ऐसे ही अगर बात की जाये कुछ महिलाओं की तो वो इसका भरपूर मज़ा लेती हैं. इससे यही लगता है कि वो सेक्स में लड़कों से भी ज्यादा आतुर होती हैं.
अपने पार्टनर के साथ बात कर के अपनी इच्छाए बताये.
अपने पार्टनर को कभी भी प्यार की कमी ना होने दे. साथ ही उनकी तारीफ भी करे.
हर वक़्त आपका पार्टनर सेक्स की शुरुवात नहीं कर सकता. ऐसे में आप भी पहल कर सकती है. जब महिलाए सेक्स के लिए पहल करती है तो पुरुषो में अलग ही उत्साह और जोश भर जाता है.
सेक्स के दौरान अपने पार्टनर का पूरा साथ दे. साथ ही साथ कम्फर्टबल होने के लिए उनकी मदद करे. अपनी क्षमताओ और इच्छाओ के बारे में अपने पार्टनर से खुल कर बात करे.
पुरुष अपने प्यार का इजहार सेक्स से करते है. इसलिए उनके सेक्स करने की इच्छा का सम्मान करे.