वसंत विहार में आठ साल की बच्ची का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला है। बच्ची के फांसी लगाने की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है। पड़ोसी ने खिड़की से बच्ची को लटके देखा तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इस अनहोनी के समय पिता अपने प्रतिष्ठान पर थे, जबकि मां घरेलू काम में व्यस्त थी।
दिल दहलाने वाली यह घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड की है। कैंट कोतवाली को सिनर्जी अस्पताल से डेट मीमो प्राप्त हुआ, जिसमें आठ साल की बच्ची के मृत अवस्था में भर्ती करने की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची की मां ने बताया कि बेटी ने पहले कमरे के दोनों दरवाजे बंद किए। बाद में बेड पर चढ़कर पंखे में चुन्नी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।