अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं. राष्ट्रपति ट्रंप 2 दिन के दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. वहीं अब ट्रंप के एक प्रशंसक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने की अपील की है.
तेलंगाना के कोन्नय गांव के निवासी बुसा कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी बड़े प्रशंसक है. बुसा ट्रंप की पूजा भी करते हैं और उनकी तस्वीर अपने साथ लिए रखते हैं. इसके अलावा बुसा ने ट्रंप की मूर्ति भी बना रखी है. वहीं अब बुसा ने केंद्र सरकार से ट्रंप से मुलाकात करवाने की इच्छा जाहिर की है.
ट्रंप से मिलने को लेकर बुसा ने कहा है, ‘मैं चाहता हूं कि भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत रहें. हर शुक्रवार मैं ट्रंप की लंबी उम्र के लिए व्रत रखता हूं. मैं अपने पास ट्रंप की तस्वीर रखता हूं और कुछ भी काम की शुरुआत करने से पहले ट्रंप की पूजा करता हूं. मेरी इच्छा उनसे मिलने की है. मेरी सरकार से अपील है कि वो ट्रंप से मुलाकात के मेरे सपने को हकीकत बनाएं.’
भगवान की तरह ट्रंप
बुसा का कहना है, ‘वह मेरे लिए एक भगवान की तरह है. यही कारण है कि मैंने एक प्रतिमा की स्थापना की थी. ट्रंप की मैं प्रतिदिन भगवान के रूप में पूजा करता हूं. ट्रंप की प्रतिमा के निर्माण में एक महीने और 15 दिन का वक्त लगा. मैं उनसे मिलना चाहता हूं, इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरा सपना सच हो.’
वहीं बुसा के दोस्त रमेश रेड्डी ने कहा, ‘उनका नाम बुसा कृष्णा था, जब उन्होंने ट्रंप की प्रार्थना करना शुरू की तो सभी गांव वाले उन्हें ट्रंप कृष्णा कहकर बुलाते थे. बुसा के निवास को यहां ‘ट्रंप हाउस’ के रूप में जाना जाता है. गांव के लोगों ने कभी इस पर आपत्ति नहीं की बल्कि लोग उसकी सराहना करते हैं.’
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद, आगरा का दौरा करेंगे. वहीं अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में संबोधन देंगे.