केजरीवाल सरकार में कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली

दिल्ली की पिछली सरकार में परिवहन व पर्यावरण विभाग का कार्यभार संभालने वाले कैलाश गहलोत ने इस बार भी मंत्री पद की शपथ ली है। कैलाश ने इस बार नजफगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अजित सिंह खरखरी को हरा कर जीत हासिल की है।

पिछली बार गहलोत के पर्यावरण मंत्री रहते दिल्ली की हवा को लेकर तमाम कदम उठाए गए, जिसका नतीजा रहा कि प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

नाम: कैलाश गहलोत
शिक्षा: एलएलएम
कहां से जीते: नजफगढ़
किसे हराया: भाजपा के अजित सिंह खरखरी
कितने वोट से हराया: 6,231
खास: पिछली सरकार में परिवहन व पर्यावरण मंत्री
विभाग की उपलब्धियां-
दिल्ली के वायु प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी
बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त करने से जुड़ी योजना लागू करना
विभाग से उम्मीदें-
हर मौसम में दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक बनाना
बसों की संख्या में बढ़ोतरी और लास्ट माइल कनेक्टिविटी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com