क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club, MCC) की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 मैच और एक 50 ओवरों का मैच खेलेगी. सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे.
एमसीसी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच में उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा. इस टीम में शाहीन आफरीदी और फखर जमां जैसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं.
पाकिस्तान शाहींस दो दिन बाद 50 ओवरों के मैच में एमसीसी से खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान के घरेलू चैम्पियन नॉर्दर्न से टी20 मैच खेलना है.
वहीं, पीएसएल की मुल्तान सुल्तांस टीम से भी एक टी20 मैच खेलेंगे, जिसमें इंग्लैंड के मोईन अली और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी हैं. यह दौरा 13 से 19 फरवरी तक चलेगा. एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगकारा 12 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे.