झांसी-कानपुर हाईवे पर कालपी में मंगलवार सुबह नाती के साथ दवा लेकर लौट रही वृद्धा को रोडवेज बस ने रौंद दिया। युवक के सामने ही दादी ने तड़पकर दम तोड़ दिया। फुलपावर चौराहे के पास हादसे के बाद चालक व परिचालक बस छोड़कर भाग निकले। बीच रोड पर बस खड़ी होने से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए और देखते ही देखते लंबा जाम लग गया।
रोडवेज बस ने कुचला
कालपी के रामगंज मोहल्ला निवासी प्रयाग नारायण वाजपेयी की 68 वर्षीय पत्नी लीलावती मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे पौत्र आशुतोष के साथ फुलपावर चौराहे के पास चिकित्सक से दवा लेने गई थीं। आशुतोष क्लीनिक के बाहर बाइक के पास खड़ा था। दवा लेने के बाद वह बाहर निकलीं तो कानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी और सड़क पर गिरीं वृद्धा बस के पहिए के नीचे आ गईं। आशुतोष आंखों के सामने ही दादी की दर्दनाक मौत देख बदहवास हो गया। इस बीच जानकारी पर परिजनों के आते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घरवालों को ढांढस बंधाया।
हाईवे पर लगी वाहनों की कतार
उधर, बस को छोड़कर चालक व परिचालक भाग निकले। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को नगर के अंदर राजमार्ग से गुजारना शुरू कर दिया। कालपी पुलिस ने राजमार्ग पर यातायात सामान्य कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।