वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगी भर प्यार करने और साथ रहने का वादा करते हैं। कसमें-वादे रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ विश्वास को कायम रखते हैं।
वैसे तो इस दिन पार्टनर से मिलकर उनके साथ Promise Day मनाएं लेकिन अगर आपका पार्टनर दूर है और मिलना पॉसिबल नहीं तो उन्हें इन प्यार भरी शायरी और मैसेज के जरिए भी अपनी दिल की बात कह सकते हैं। वॉट्सएप, फेसबुक पर भेजने के अलावा आप इन शायरी को अपना स्टेटस बनाकर भी अपने लव वन को स्पेशल फील करा सकते हैं।
Promise Day Shayari in Hindi
1. दिन है, दस्तूर भी है, मिलकर करते हैं एक वादा,
मैं तुझमें जी लूंगा, तू मुझमें जी लेना, आधा-आधा
Happy Promise Day
2. सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा
3. हर घड़ी हर लम्हा तेरा साथ निभाने का वादा करते हैं हम,
गम में तेरे होंठों की मुस्कान बनने का वादा करते हैं हम,
जिंदगी तुझे अपनी बनाकर सनम,
तुझे बांहों में लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते हैं हम।
Happy Promise Day
4. किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस ये सोचकर साथ निभाना कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
Happy Promise Day
5. लम्हें ये सुहाने साथ हो न हों,
कल में आज जैसी बात हो न हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
Happy Promise Day
6. ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
न तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तु्म्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुमसे मैं कहना चाहता हूं।
7. खुशबू की तरह मेरी हर सांस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं
मेरे दिल में सजाने का वादा करो
Happy Promise Day
8. अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर खुशी तुझ पर लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम
Happy Promise Day