विद्यार्थियों को परीक्षा का माध्यम, विषय या संकाय बदलने के लिए प्रति विषय 300 रुपए देने होंगे

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) इस साल से दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार के लिए राशि भी वसूलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा का माध्यम, विषय या संकाय बदलने के लिए प्रति विषय 300 रुपए देने होंगे। माशिमं ने ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया है। इसके बाद सीधे परीक्षा केंद्र पर संशोधन करने के लिए आवेदन करने पर 2 हजार रुपए का अर्थदंड का चालान आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। इससे विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि त्रुटि सुधार के लिए इसलिए राशि तय की गई, क्योंकि अक्सर विद्यार्थी संशोधन के लिए आवेदन नहीं करते थे।

इस बार माशिमं की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। नेहरू नगर की दसवीं की छात्रा ने परीक्षा का माध्यम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसे 900 रुपए फीस भरनी पड़ी। साथ ही 25 रुपए पोर्टल चार्ज भी देना पड़ा। इसमें 300 रुपए माध्यम बदलने के लिए लगे। इसके अलावा 300-300 रुपए हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए देने पड़े। क्योंकि माध्यम बदलने पर हिंदी व अंग्रेजी में विशिष्ट व सामान्य भाषा का पेपर भी देना पड़ता है। वहीं, सुभाष नगर के छात्र ने एक विषय में संशोधन के लिए आवेदन किया तो उसे पोर्टल चार्ज सहित 325 रुपए देने पड़े।

पोर्टल भी नहीं चल रहा

विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए आवेदन करने पर माशिमं का पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। इससे वे परेशान हैं।

विद्यार्थी इस बार माध्यम, विषय या संकाय परिवर्तन के लिए प्रति विषय 300 रुपए देकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर संशोधन करा सकते हैं। – अनिल सुचारी, सचिव, माशिमं

पहली बार मंडल ने ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए फीस रखी है, यह छात्र हित में नहीं है। साथ ही पोर्टल ठीक से नहीं चलने के कारण भी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। – अजीत सिंह, अध्यक्ष, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com