कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चार घंटे शहर में रहेंगे। पीएम वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 12.55 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल, सीएम, रक्षामंत्री, डिप्टी सीएम व नगर प्रमुख उनका औपचारिक स्वागत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वायुसेना के चौपर से आयोजन स्थल के करीब कल्ली पश्चिम में पुलिस डंपिंग स्टेशन पर बने हैलीपैड पहुंचेगा। यहां से पीएम की फ्लीट दोपहर डेढ़ बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित सेक्टर 15 में बने मुख्य उद्घाटन पंडाल पहुंचेगी।
मोदी दोपहर 1.30 से शाम 4.15 बजे तक एक्सपो परिसर में रहेंगे। इस दौरान सेना के लाइव डेमो शो के साथ वायुसेना की ताकत दिखाने वाले एयर शो देखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्ध साजो-समान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनायिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।
शाम 4.15 बजे उनका काफिला हैलीपैड को निकलेगा। यहां से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का विमान शाम 4.55 बजे दिल्ली को उड़ान भरेगा।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर हैलीपैड और फिर वहां से आयोजन स्थल पर बने मुख्य पंडाल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल के बाहर पीएम की सुरक्षा को विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट तैनात कर निगरानी में पुलिस फोर्स लगाई गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
