मलेशिया के दो दिवसिय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मलेशिया से ज्यादा पाम ऑयल खरीदने का वादा किया। इमरान खान ने मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद से कहा है कि वह भारत से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मलेशिया से ज्यादा पाम ऑयल खरीदेगा।

जम्मू-कश्मीर और नागरिकता संशोधन कानून पर मलेशिया के द्वारा टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार में कड़वाहट आ गई थी। इसके बाद भारत ने मलेशिया से पाम ऑयल के आयात पर सामान्य प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा भारत ने अनौपचारिक रूप से व्यापारियों को मलेशिया से पाम ऑयल खरीदने से मना कर दिया था। जो की दुनिया में पाम ऑयल का दूसरे सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
पाकिस्तान और मलेशिया के बीच हुई वार्ता के बाद प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने कहा कि दोनों देशों के बीच पाम ऑयल को लेकर भी चर्चा हुई है जुसमें पाकिस्तान ने संकेत दिया कि वह मलेशिया से अधिक पाम ऑयल खरीदेगा।
पाकिस्तान करेगा भरपाई
इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि जब से मलेशिया ने कश्मीर का समर्थन किया है भारत ने उसके साथ पाम ऑयल के आयत पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश करेगा। खान ने कहा, ‘जिस तरह से आप हमारे साथ खड़े हैं और इस अन्याय के बारे में बोल रहे हैं, पाकिस्तान की तरफ से मैं वास्तव में आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।’
भारत करता है 4.4 मिलियन टन का आयात
मलेशियाई पाम ऑयल काउंसिल के अनुसार, पाकिस्तान ने पिछले साल मलेशिया से 1.1 मिलियन टन पाम ऑयल खरीदा थी, जबकि भारत ने 4.4 मिलियन टन।
महातिर ने कश्मीर पर की थी टिप्पणी
बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा पाम ऑयल खरीदार है, लेकिन मलेशिया के प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर मुद्दे पर किए गए टिपण्णी से भारत ने पाम ऑयल का आयात बंद कर दिया था। इसके बाद मलेशिया की ओर से कहा गया था कि वह अपने पाम ऑयल को दुनिया के किसी दूसरे देश को बेचेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

