दिल्ली चुनाव के आखिरी चरण में आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 15,000 बैठकें करने के साथ ही ‘अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल’ टैग लाइन के साथ आप कार्यकर्ता गलियों में चक्कर लगाएंगे।

दिलचस्प यह कि इस दौरान आप कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों से भी मुलाकात कर दिल्ली के भविष्य के नाम पर आप को वोट करने की अपील करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि आप दिल्ली में भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों से भी अपील कर रही है कि वह इस बार अपनी पार्टी को वोट न देकर दिल्ली के नाम पर आप को वोट करें। इस बारे में लोगों को समझाने के लिए पार्टी तीन दिन की मुहिम चलाएगी।
इसके तहत हर विधान सभा क्षेत्र में करीब 5000 कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लगाया गया है। आप कार्यकर्ता अगले तीन दिनों में भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों व मतदाताओं से बातचीत करेंगे। मुहिम में लगे सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह दूसरी पार्टी के कम से कम तीन समर्थकों को आप को वोट करने के लिए राजी कर लें।
संजय सिंह ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा को अपनी हार साफ दिखने लगी है। इससे भाजपा नेता बौखला गए हैं। हार के डर से कई नेता ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिसमें उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
संजय सिंह ने बताया कि कि भाजपा सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहते हैं तो एक मुख्यमंत्री ने बंदर तक कहा। यूपी के मुख्यमंत्री ने तो उनकी बीमारी तक मजाक उड़ाया। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा मुख्यमंत्री कोे आतंकी मानती है तो उन्हें गिरफ्तार करे और जेल में डाल कर दिखाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal