दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को अब हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

इसी दौरान नेता कई बार बेहद विवादित बयान भी दे रहे हैं. दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा भी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. अब मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को मुस्लिम लीग बताया है.
कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ”आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये. उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियो को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा हैं.’
बता दें कि इससे पहले विवादित ट्वीट को लेकर निर्वाचन आयोग, बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का प्रचार प्रतिबंध लगा चुका है. कपिल मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले जैसा बताया था.
कपिल मिश्रा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से विधायक चुने गए थे. उन्हें केजरीवाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. बाद में उन्होंने आप छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी ने अखिलेश पति त्रिपाठी और कांग्रेस ने आकांक्षा ओला को उम्मीदवार बनाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal