‘बिग बॉस 13’ में देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई के बाद अब हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ गई है। एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट की आपाधापी में हिमांशी खुराना को चोट लग गई और वो बेहोश हो गईं। ये सब आज प्रसारित एपिसोड में दिखाया जाएगा।

सामने आए प्रोमो में घरवाले कैप्टेंसी टास्क दोबारा शुरू करते हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा संख्या में छपे हुए नोटों को इकट्ठा करना है। टास्क में शहनाज गिल के भाई शहबाज और विकास गुप्ता से इकट्ठे करने की कोशिश करते हैं। दोनों एक दूसरे से छीना झपटी करने लगते हैं तभी विकास गुप्ता हिमांशी के ऊपर गिर जाते हैं।
चोट लगने की वजह से हिमांशी बेहोश हो जाती हैं जिसके बाद सभी घरवाले डॉक्टर को बुलाने लगते हैं। विकास गुप्ता चिल्लाते हैं कि ‘वो सांस नहीं ले रही है।’ हिमांशी के बेहोश होने पर बिग बॉस टास्क रोक देते हैं। आसिम हिमांशी को गोद में उठाकर मेडिकल रूम की ओर दौड़ पड़ते हैं। उनके साथ रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला भी पीछे-पीछे दौड़ते हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस हिमांशी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ भी करने लगे हैं। बता दें कि हिमांशी शो में आसिम के कनेक्शन के रूप में वापस आई हैं। कनेक्शन बनकर आए सदस्य आज घर से बाहर चले जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal