Happy Birthday: इस दुर्घटना ने बदल दी थी प्रीति जिंटा की पूरी जिंदगी

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सबको फैन बनाने वालीं प्रीति जिंटा का आज बर्थडे हैं। प्रीति का जन्म 31 जनवरी, 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ। उनकी मां का नाम नीलप्रभा था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा सैन्य अधिकारी थे लेकिन जब प्रीति 13 साल की थीं, उसी समय पिता का साथ छूट गया। एक कार दुर्घटना ने उनसे उनके पिता को छीन लिया था। इस घटना से प्रीति और उनके परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी। इस हादसे से आहत होकर उनकी मां बीमार पड़ गईं और दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं।

प्रीति ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में पूरी की। बोर्डिग स्कूल में भले ही उन्हें अकेलापन महसूस होता था, लेकिन उन्हें वहां कई बेहद अच्छे दोस्त मिले। वह होनहार स्टूडेंट थीं। उन्हें साहित्य पढ़ना बेहद पसंद रहा है। अपने खाली समय में वह बास्केटबॉल खेलती थीं। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने सेंट बेडेज कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने सायकोलॉजी में एमए की डिग्री हासिल की।

मणिरत्नम ने दिया ब्रेक

प्रीति अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित ‘तारा रमपमपम’ से करने वाली थीं। इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी वजह से बन नहीं सकी। तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ में उन्हें कास्ट करने के गुजारिश की। इस फिल्म में प्रीति सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं।

इस फिल्म में प्रीति केवल 20 मिनट ही दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने इस 20 मिनट के अभिनय से लोगों को अपना फैन बना दिया। इस फिल्म के बाद प्रीति बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘सोल्जर’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ दिखीं।

इसके बाद उन्होंने ‘संघर्ष’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘अरमान’, ‘फर्ज’, ‘ये रास्ते प्यार के’, ‘कोई मिल गया’, ‘दिल चाहता है’, ‘सलाम-नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘दिल से’, ‘इश्क इन पेरिस’, ‘क्या कहना’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन भी हैं।

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ से शादी की थी। हाल ही में प्रीति फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और अरशद वारसी लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com