HMD Global के अपकमिंग फीचर फोन Nokia 400 4G एंड्राइड ओएस पर आधारित होगा

HMD Global ने पिछले साल भारतीय बाजार में फीचर फोन Nokia 110 लॉन्च किया था और अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही एक और नया फीचर फोन बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है।

खास बात है कि कंपनी का अपकमिंग फीचर फोन Nokia 400 4G एंड्राइड ओएस पर आधारित होगा और रिपोर्ट के मुताबिक इसमें यूजर्स को Google Assistant सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसे अगले महीने MWC 2020 में लॉन्च किया जाएगा जो कि बार्सिलोना में आयोजित होगा और 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा।

Nokia 400 4G फीचर फोन Wi-Fi Alliance पर मॉडल नंबर TA-1208 नाम से लिस्ट हुआ है। जहां इसके कई फीचर्स की जानकारी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार यह कंपनी का पहला फीचर होगा जिसे एंड्राइड ओएस पर पेश किया जाएगा।

फोन में खास फीचर के तौर पर Google Assistant सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स केवल बोलकर फोन का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा वाई-फाई सपोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

इसके अलावा कंपनी अगले महीने आयोजित होने वाले MWC 2020 में Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 को भी लॉन्च कर सकती है और हाल ही में इनकी कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हुई है।

लीक्स के मुताबिक Nokia 8.2 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 459 EUR यानि लगभग 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

वहीं Nokia 1.3 में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार इस फोन की कीमत €79 यानि करीब 6,200 रुपये की कीमत हो सकती है। इसके अलावा अगले महीने कंपनी Nokia 5.2 को भी बाजार में उतारेगी और इसकी कीमत EUR 169  यानि लगभग 13,000 रुपये हो सकती है। यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ दस्तक दे सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com