अफगानिस्तान स्थित गजनी प्रांत के देह याक जिले में सोमवार को एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी प्रांतीय परिषद की ओर से दी गई। परिषद के सदस्य खालिकदाद अकबरी ने सरकार से इसके लिए मदद की मांग की है।
टोलो न्यूज के अनुसार, यह दुर्घटना तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुई। इसमें यह भी बताया गया है कि दुर्घटनास्थल पर अफगान के विशेष बल को राहत कार्य के लिए भेज दिया गया है। आगे का विवरण प्रतीक्षारत है।
प्राप्त खबर के अनुसार, यह विमान अफगान एरियाना एयरलाइंस (Afghan Ariana Airlines) की है। इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।