प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से इस रविवार प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया था।

यह प्रधानमंत्री मोदी का 61वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। इससे पहले 29 दिसंबर को पीएम मोदी ने मन की बात की थी। उस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध की आड़ में हुए उपद्रवों का भी जिक्र करते हुए कहा था कि आज का युवा अराजकता पसंद नहीं करता है। आइये जानते हैं प्रधानमंत्री ने इस बार क्या कहा…
– असम की सरकार और वहां के लोगों को खेलो इंडिया की मेजबानी के लिए धन्यवाद। इस बार 80 रिकॉर्ड टूटे हैं। साथ ही खेलो इंडिया के सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद करता हूं।
देश के लिए कुछ कर गुजरने की लोगों की भावना मजबूत होती जा रही है। अब मन की बात लर्निंग, शेयरिंग का अच्छा प्लैटफॉर्म बन गया है।
– मेरे प्यारे देशवासियों दिन बदलते हैं हफ्ते बदलते हैं साल बदल जाते हैं लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कभी कम नहीं होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal