दिल्ली की स्टाइलिश नेताओं की लिस्ट में शुमार अलका लांबा हाल ही में यू-टर्न लेकर वापस अपने घर यानी कांग्रेस में आ चुकी है. एक तरीके से कहें तो 12 अक्टूबर 2019 को उनकी ‘घर वापसी’ हो गई थी. अलका लांबा को कांग्रेस ने चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

अलका लांबा का जन्म 21 सितंबर 1975 को दिल्ली के एक परिवार में हुआ था. अलका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से कमेस्ट्री में एमएससी भी किया है. अलका ने लोकेश कपूर से शादी की थी लेकिन 2003 में दोनों के बीच अलगाव हो गया. अलका का एक बेटा है, जिसका नाम ऋतिक है.
बीजेपी विधायक ओपी शर्मा से झड़प से लेकर दिल्ली की एक शॉप में तोड़फोड़ के साथ ही राजीव गांधी पर में आप द्वारा लाए गए प्रस्ताव के विरोध में खड़े होने के साथ ही लांबा कई विवादों से जुड़ी रही हैं. अलका लांबा 2012 में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले में पीड़िता का नाम सार्वजनिक कर दिया था. इसके लिए उन्हें सजा भी हुई थी.
अलका लांबा पर 2015 में यह आरोप लगा था कि उन्होंने 9 अगस्त के दिन बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा की दुकान में अनधिकृत तौर पर प्रवेश किया और कैश बिल मशीन को फेंक दिया था. इसके साथ ही उन पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने काउंटर में तोड़फोड की और पुलिसकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाई थी.
इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लेने संबंधी आप विधायकों के विधान सभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करने की वजह से भी अलका का नाम सुर्खियों में आया था. लांबा के इस कदम से पार्टी नेतृत्व काफी खफा हो गया था. इसी घटना के बाद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो भी कर दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal