लड़कियाँ अपनी स्किन का खास ख्याल रखती है। सर्दियों में स्किन अक्सर रूखी और बेजान सी नज़र आने लगाती है ऐसे में जरुरी होता है की इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी सहायता से आप अपनी रूखी और बेजान त्वचा पर नयी जान डाल सकती है।

# अगर अपनी स्किन बेहद ही रूखी हो गयी है और फटने लगी है तो इसको बचाने का एकमात्र और असरदार तरीका है मलाई। ऐसी स्किन पर मलाई से मालिश करने से रूखी त्वचा में नयी जान आ जाती है। # सर्दियों में बिना भूले नहाने के बाद बॉडी लोशन का जरूर इस्तेमाल करे ऐसा करने से आप स्किन प्रोब्लेम्स से बच सकते है और बटर जैसे सॉफ्ट स्किन भी पा सकते है# सर्दियों में शहद और दूध से बने माइल्ड स्क्रब का ही इस्तेमाल करे ऐसा करने से आपके स्किन पर कोई हरष प्रभाव भी नहीं पड़ेगा और डेड स्किन सेल्स को आसानी से निकला जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal