प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक लव रंजन जल्द ही अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलने वाली है। फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए श्रद्धा कपूर काफी एक्साइटेड हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने रणबीर सिंह और लव रंजन के साथ काम करने पर अपनी एक्साइटमेंस जाहिर की है। श्रद्धा कपूर ने कहा, मैं रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म कर रही हूं, मैंने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी को काफी पसंद किया है, मैं रणबीर के साथ काम करने पर काफी एक्साईटेड हूं, वो इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, उनका काम पसंद किया है, इससे पहले मुझे उनके साथ कोई काम ऑफर ही नहीं हुआ था।
आपको बताते चलें कि इस फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आऩे वाले हैं। मेकर्स द्वारा अजय से कई बार अप्रोच की गई है, मगर उनके बिज़ी शेड्यूल के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं किया था, मगर अब वो भी फिल्म के लिए राज़ी हो चुके हैं।