बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 64वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्मदिन की बधाई दी है।
अखिलेश ने ट्वीट के जरिये मायावती को बधाई संदेश भेजा है। मायावती के पिछले जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने उनके घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई थी। तब यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद नए सियासी समीकरण बन रहे हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश और मायावती के बीच सियासी दोस्ती टूट गई थी।
लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और बसपा का यूपी में 25 साल बाद गठबंधन हुआ था। 2 जून, 1995 के स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद से दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं।
उस वक्त सपा नेताओं पर मायावती और उनके विधायकों को अगवा करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा था। तभी से दोनों पार्टी के रिश्तों में तल्खी चल रही थी। इसके बाद वर्ष 2018 में गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव ने दोनों पार्टियों में दोस्ती जमीन तैयार हुई थी।
इस चुनाव में बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारते हुए सपा को समर्थन देने की घोषणा की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में भाजपा को शिकस्त देने के बाद अखिलेश ने राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को समर्थन दिया था। इसी के बाद से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे, जो पिछले लोकसभा चुनाव में परवान चढ़ गए। हालांकि चुनाव के बाद उसमें फिर से दरार आ गई।